#Earthquake : सुबह- सुबह भूकंप के झटकों से हिला पश्चिम बंगाल, मचा हड़कंप
पालघर में हल्की तीव्रता वाले इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी
पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बुधवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही। हालांकि, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 23 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पालघर में हल्की तीव्रता वाले इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी। एक अधिकारी के मुताबिक पालघर जिले में 2.8 तीव्रता का भूकंप सुबह 11.39 बजे आया। इस भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी तरह की संपत्ति के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
पालघर से पहले शुक्रवार को झारखंड के साहिबगंज में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक साहिबगंज में दोपहर 12.07 बजे यह भूकंप आया था और इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई थी। यहां भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी। किसी के भी हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं थी। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजे बेरहामपुर से 73 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया था।
Earthquake of magnitude 3.8 hit 30 km Southeast of Baharampur, West Bengal, around 1 hour 30 minutes ago: European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) pic.twitter.com/50aLDinIky
— ANI (@ANI) August 26, 2020