तेज भूकंप के झटके से दहला ये शहर, जानिए कितनी रही तीव्रता, क्या हुआ नुकसान

भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे के दक्षिण पूर्व में 510 किमी पर 10 किमी की गहराई में था

तेज भूकंप के झटके से दहला ये शहर, जानिए कितनी रही तीव्रता, क्या हुआ नुकसान

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज सोमवार को तेज भूकंप झटके ने लोगों का दिल दहला दिया। नेशनल सेंटर ऑफ सेसिमोलॉजी के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र अंडमान और निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे के दक्षिण पूर्व में 510 किमी पर 10 किमी की गहराई में था।

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने-अपने घरों से निकल कर बाहर सड़कों पर आ गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।