शादी के बाद यामी गौतम की बढ़ी मुश्किले,  ED ने भेजा समन, अगले हफ्ते होंगी पेश  

इस मामले का जांच मुंबई में ईडी के जोन 2 द्वारा की जा रही है। इससे पहले पिछले साल यामी को समन भेजा था, लेकिन एक्ट्रेस कोविड महामारी की वजह से नहीं जा पाई थीं

शादी के बाद यामी गौतम की बढ़ी मुश्किले,  ED ने भेजा समन, अगले हफ्ते होंगी पेश   

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। एक्ट्रेस को ईडी ने ये समन फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में पूछताछ के लिए भेजा है। एक्ट्रेस को ये दूसरा समन जारी किया गया है। इस मामले का जांच मुंबई में ईडी के जोन 2 द्वारा की जा रही है। इससे पहले पिछले साल यामी को समन भेजा था, लेकिन एक्ट्रेस कोविड महामारी की वजह से नहीं जा पाई थीं।

जानकारी के मुताबिक, यामी गौतम को ईडी द्वारा अगले हफ्ते 7 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, यामी के निजी बैंक खाते में विदेशी मुद्रा लेनदेन शामिल है, जिसके बारे में कथित तौर पर उन्होंने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। कुछ ट्रांसजेक्शन सामने आने के बाद वह जांच के दायरे में आ गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला 1.5 करोड़ रुपयों का है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि उत्तराखंड को देव भूमि के नाम से जाना जाता है। देश भूमि जहां देवों का वास होता है। एेसा माना जाता है कि हमारे देव पुराणों में भी सभी देवी देवताओं का निवास हिमालय के उत्तराखंड है। उत्तराखंड की वादियों में ही देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का भी घर यानि कैलाश पर्वत भी है। उत्तराखंड संस्कृति के कई भिन्न भिन्न रंग हैं, जिनमें से एक है यहां की ‘जागर’। जागर का अभिप्राय है अपने इष्ट देव, पित्र देवों का आह्वान करना, वाद्ययंत्रो की ध्वनि के साथ  ध्वनि मंत्रो का उच्चारण करना। मान्यतानुसार देवी देवता सुमिरन करने पर किसी पर प्रकट होते हैं।वह अपनी इच्छा, वेदना, उपाय अपने ग्रामवासियों को सुनाते हैं तथा आशीष देते हैं।