ट्रेन से करने जा रहे हैं यात्रा तो पढ़ लें ये खबर, रेलवे में होने जा रहे कई बड़ी बदलाव

इसी के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है

ट्रेन से करने जा रहे हैं यात्रा तो पढ़ लें ये खबर, रेलवे में होने जा रहे कई बड़ी बदलाव

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। इस महामारी के चलते कई चीजों में बदलाव देखा जा रहा है। ये बदलाव विभिन्‍न क्षेत्रों में हो रहे हैं। इसी के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) में भी कुछ बदलाव होने की संभावना है। अभी रेलवे कोरोना महामारी के कारण स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है, लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद भी जब रेल सेवाएं सुचारू होंगी तब रेलवे एयरकंडीशंड कोच में यात्रियों को कंबल, तौलिया, चादर, तकिया देना हमेशा के लिए बंद कर सकता है।

फिलहाल इभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में रेलवे बोर्ड के शीर्ष अफसरों के बीच हुई हाई लेवल मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई है। बैठक में शामिल तीन अफसरों ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया है कि इस दिशा में रेलवे आगे बढ़ रहा है।  सूत्रों ने कहा कि देश में बिल्ड ऑपरेट ऑन ट्रांसफर मॉडल के तहत लिनेन को धोने के लिए मैकेनाइज्ड मेगा लॉन्ड्री के साथ क्या करना है, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई जा रही है।

रेलवे ने अनुमान जताया है कि प्रत्येक लिनेन सेट को धोने के लिए 40-50 रुपये खर्च आता है। अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में लगभग 18 लाख लिनन सेट फील्‍ड में हैं। एक कंबल लगभग 48 महीनों तक सेवा में रहता है और महीने में एक बार धोया जाता है। सूत्रों ने कहा कि अभी फिलहाल कोई नया लिनेन आइटम नहीं खरीदा जा रहा है।