UP election 2022: डॉ. धर्म सिंह सैनी का दावा- 10 मार्च को CM बनेंगे अखिलेश, फिर 2024 में पीएम
लखनऊ में सपा के कार्यालय पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के उपस्थिति में उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम आचार संहिता की वजह से पार्टी कार्यालय में हो रहा है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू होने से पहले दल-बदल की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच गुरुवार को भाजपा से इस्तीफा देने वाले विधायक और आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. लखनऊ में सपा के कार्यालय पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के उपस्थिति में उन्होंने कहा कि आज का ये कार्यक्रम आचार संहिता की वजह से पार्टी कार्यालय में हो रहा है, वरना प्रतिबंध न होता तो 10 लाख से ज्यादा लोगों की रैली करके आपका स्वागत किया जाता.
इसके साथ डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि हम मकर संक्रांति पर शपथ लेते हैं, संविधान बचाने के लिए और दलित शोषितों को अत्याचार से बचाने के लिए 10 मार्च को समाजवादी सरकार बनाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि जो मानवता मुझे अखिलेश यादव से मिली वो कहीं और नहीं मिली, क्योंकि मैं बीएसपी और बीजेपी दोनों में रहा हूं. वहीं, सैनी ने कहा कि 10 मार्च 2022 को हम आपको मुख्यमंत्री और 2024 में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे.