कोरोना संक्रमित डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों से मिलने के लिए निकल आए बाहर, डॉक्टरों ने की कड़ी आलोचना
व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है राष्ट्रपति की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है
अमेरिका देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें डॉक्टरों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। रविवार को ट्रंप प्रोटोकॉकल को तोड़कर अपने समर्थकों से मिलने पहुंच गए। उनके समर्थक उसी अस्पताल के बाहर थे जहां पर उनका इलाज जारी है। व्हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है राष्ट्रपति की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। फिलहाल तो उन पर अपने ही प्रशासन के निर्देशों को तोड़ने के आरोप लग रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इस समय वॉल्टर रीड मिलिट्री सेंटर में भर्ती हैं। रविवार को उन्हें मास्क पहने हुए अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे देखा गया और इसी गाड़ी में वह अस्पताल से कुछ दूरी तक गए थे। उन्होंने गाड़ी के अंदर से समर्थकों को अभिभादन किया।
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप ने ऐसा करके अपने ही प्रशासन के तरफ से जारी सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देशों का उल्लंघन किया है। इन निर्देशों के तहत मरीजों को इलाज के दौरान पूरी तरह से आइसोलेशन में रहना होता है। ट्रंप का इलाज जारी है और वह अभी तक वायरस से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी सीक्रेट सर्विस प्रोटेक्शन स्टाफ को भी खतरे में डाला है।