डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल में करवाया भर्ती, पत्नी मेलानिया भी हुई संक्रमित, Tweet कर दी बड़ी जानकारी
इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक रूप से सामने आए और व्हाइट हाउस से बाहर निकलकर, मास्क पहन, वाल्टर रिवर सैन्य अस्पताल के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह ‘ठीक महसूस कर रहे हैं।’ बता दें कि अमेरिकी चुनाव से ठीक एक महीने पहले राष्ट्रपति ट्रंप कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
व्हाइट हाउस के अंदर रिकॉर्ड किए गए और ट्विटर 18 सेकंड के वीडियो में ट्रंप ने कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने ट्रम्प को ‘अगले कुछ दिनों के लिए वाल्टर रीड में राष्ट्रपति कार्यालयों से काम करने की सिफारिश की है।’
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन के बाहर एक सैन्य अस्पताल में आने वाले दिन कोरोनो वायरस के इलाज के लिए बिताएंगे, लेकिन काम करना जारी रखेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह और फर्स्ट लेडी मेलानिया कोरोना संक्रमित पाए गए है। ट्रंप ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्रंप ने लिखा, ‘आज रात मेरी और मेलानिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हम अपनी क्वॉरन्टीन और रिकवरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।’