डोनाल्ड ट्रंप ने मान ली हार, सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने मान ली हार, सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने को दी मंजूरी

अमेरिका में हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव हुए जिसमें जो बाइडन को जीत मिली है। इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने अपनी हार नहीं मानी लेकिन अब उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है और अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी भी दे दी है।अमेरिकी चुनाव होने के तीन-चार हफ्तों के बाद भी ऐसा माना जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजों को पलट सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजों के सामने आने के बाद कई बार जो बाइडेन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी पर कई बार निशाना साध चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर अड़े हुए थे और हार मानने के लिए तैयार नहीं थे, इसके लिए उन्होंने नतीजों को कानूनी चुनौती देने की रणनीति पर भी काम किया लेकिन वो काम नहीं आई और अब उन्होंने अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है।

वहीं डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता छोड़ने के बाद अब जो बाइडेन (Joe Biden) के सिर राष्ट्रपति का ताज सजेगा। सोमवार को बाइडन के प्रशासन के लिए रास्ता बनाने वाली सरकारी एजेंसी ने कहा कि वो सत्ता हस्तांतरण में लगाए गए रोक को हटा रही है। इसके बाद ट्रंप ने भी अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। ट्रंप ने कहा है कि जो किया जाना चाहिए, वो करिए।


जो बाइडेन को न्योता


अब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो किया जाना चाहिए, वो करिए. इसके बाद अमेरिका की GSA यानी जनरल सर्विस एडमिनिस्टेटर एमिली मर्फी ने जो बाइडेन को चिट्ठी लिखी है और सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में शामिल होने का न्योता दिया है.