जोकोविच US Open से बाहर,महिला अधिकारी को मारी बॉल

US Open के नियमानुसार, यदि कोई खिलाड़ी किसी ऑफिशियल या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे डिसक्वालिफाई किया जाता है।

जोकोविच US Open से बाहर,महिला अधिकारी को मारी बॉल

 नडाल और रोजर फेडरर की अनुपस्थिति में US Open का खिताब जीतने के आश्वस्त दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को US Open से बाहर कर दिया गया है। जोकोविच अपने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान ही डिसक्वालिफाई करार दिए गए। उस समय वे स्पेन के पबेले कैरेनो बस्टो से पहले सेट में 5-6 से पीछे थे।

मैच के दौरान पहले सेट में जोकोविच बस्टो के खिलाफ बढ़त नहीं बना पा रहे थे। इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा, जो वहां तैनात महिला अधिकारी की गर्दन में जा लगा। सांस लेने में परेशानी के चलते महिला अधिकारी मैदान से बाहर चली गई। इस दौरान जोकोविच ने उनके पास जाकर उनसे बातचीत भी की। इसके तुरंत बाद मैच रैफरी ने जोकोविच को डिसक्वालिफाई करते हुए US Open से बाहर करने का फरमान जारी कर दिया।

एक यूजर ने इस मैच का एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें जोकोविच द्वारा हिट की गई बॉल वहां मौजूद महिला ऑफिशियल को लगती हुई दिख रही है। इस दौरान महिला अपने स्थान पर गिरती नजर आ रही है

US Open के नियमानुसार, यदि कोई खिलाड़ी किसी ऑफिशियल या दर्शक को चोटिल करता है तो नतीजतन उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे डिसक्वालिफाई किया जाता है।