पीएम मोदी पर विवादित ट्वीट: सस्पेंड ट्वीटर अकाउंट ऐक्टिव होने पर नोटिस जारी-निर्देश मानें वरना कानूनी ऐक्शन के लिए रहें तैयार
250 अकाउंट सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे लेकिन ये अकाउंट फिर से ऐक्टिव हो गए। अब सरकार ने ट्विटर को इस संबंध में नोटिस जारी किया और कहा है
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के खिलाफ विवादित हैशटैग के साथ ट्वीट करने पर सरकार ने ट्विटर को 250 अकाउंट सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे लेकिन ये अकाउंट फिर से ऐक्टिव हो गए। अब सरकार ने ट्विटर को इस संबंध में नोटिस जारी किया और कहा है कि किसान नरसंहार से जुड़े ट्वीट करने वाले अकाउंट को बंद करने के उसके आदेश का पालन करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि इस तरह का नोटिस सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे में समय में भेजा है जब सोमवार को ऐसे 250 ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिए गए जिनको लेकर मंत्रालय ने शिकायत की थी। बता दें कि इन अकाउंट्स को शिकायत के बाद ब्लॉक किया गया था। मंत्रालय ने पांच पेज के अपने नोटिस में काफी सख्ती दिखाई गई है।सरकार के नोटिस में कहा है कि ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग का इस्तेमाल लोगों को उकसाने, नफरत फैलाने के लिए किया गया था और यह तथ्यात्मक रूप से भी गलत था। यह समाज में तनाव पैदा करने के लिए चलाया गया अभियान था। नरसंहार के लिए उकसाना अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। यह कानून व्यवस्था के लिए खतरा है।
नोटिस में आगे लिखा गया है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा हुई। सरकार की ओर से विवादित ट्वीट करने वाले अकाउंट्स को ब्लॉक किए जाने के आदेश देने के बावजूद ट्विटर ने अपनी मर्जी से इन अकाउंट्स को दोबारा ऐक्टिवेट कर दिया। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि ट्विटर सरकार के निर्देशों को मानने के लिए बाध्य है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ट्विटर अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
ट्विटर को सरकार का निर्देश मानना होगा नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है। सरकार के नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ट्विटर अदालत की तरह फैसले नहीं कर सकता।