Ayodhya Case : विवादित ढांचा विध्वंस मामले में आज बचाव पक्ष दाखिल करेगा लिखित जवाब
उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अभियोजन (सीबीआइ) की तरफ से दाखिल लिखित बहस की कापी दिए जाने की अर्जी दी
अयोध्या. अयोध्या के ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को किसी भी आरोपित ( बचाव पक्ष) ने अपनी लिखित बहस दाखिल नहीं की। उनकी तरफ से अधिवक्ता ने अभियोजन (सीबीआइ) की तरफ से दाखिल लिखित बहस की कापी दिए जाने की अर्जी दी। जिसे विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेंद्र यादव ने स्वीकार करते हुए 26 अगस्त यानी आज बुधवार तक लिखित बहस दाखिल करने के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले से संबंधित मुकदमा 31 अगस्त तक पूरा करने का आदेश दिया है, लिहाजा विशेष अदालत की पूरी कोशिश है कि उक्त समयसीमा तक मामले में फैसला सुना दिया जाए।
गौरतलब है कि अदालत में सोमवार को आरोपित स्वामी साक्षी महाराज और धर्मदास की ओर से उनके वकीलों ने न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर सीबीआइ द्वारा दाखिल लिखित बहस की प्रति के लिए अनुरोध किया था।