Diesel Petrol Price: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- सर्दियों की वजह से बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, अब घट जाएंगे

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि सर्दियों का मौसम समाप्त होते ही कीमत घट जाएगी।

Diesel Petrol Price: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- सर्दियों की वजह से बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, अब घट जाएंगे

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों लगाम लगे या न लगे. लेकिन इस पर राजानीति चरम पर है. विपक्ष पर सरकार पर आरोप लगा रही है तो केंद्र सरकार राज्य सरकार पर आरोप लगा रही है. लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि सर्दियों का मौसम समाप्त होते ही कीमत घट जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमत में वृद्धि का असर उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है। सर्दियों के जाते ही कीमतों में गिरावट आ जाएगी। प्रधान ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला है और मांग में वृद्धि की वजह से कीमतें बढ़ जा रही हैं। सर्दियों में ऐसा हो जाता है। 

जीएसटी के दायरे में लाने पर जोर

धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि उन्होंने जीएसटी काउंसिल से आग्रह किया है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वह बोले कि अगर पेट्रोलियम पदार्थ भी जीएसटी के दायरे में आ जाते हैं तो इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे देश के ऑयल और गैस सेक्टर के विकास में भी मदद मिलेगी।

खराब मौसम से अमेरिका तेल का उत्पादन हुआ धीमा

प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने तेल उत्पादक देशों के संदर्भ में कहा, आप कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर सकते क्योंकि यह इम्पोर्ट करने वाले देशों को प्रभावित करता है. खराब मौसम के कारण, पिछले दो-तीन हफ्तों में अमेरिका में उत्पादन धीमा हो गया है. मंत्री ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में स्थिति में सुधार की उम्मीद है.