दिल्ली मेट्रो को लेकर आज जारी होगी विस्तृत गाइडलाइंस, 7 सितंबर से शुरू होगा संचालन

मंत्रालय आज (बुधवार) दोपहर तीन बजे तक मेट्रो संचालन के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा।

दिल्ली मेट्रो को लेकर आज जारी होगी विस्तृत गाइडलाइंस, 7 सितंबर से शुरू होगा संचालन

पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेने को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। हालांकि, Unlock के तहत देश को दोबारा खोला जा रहा है। वहीं, Unlock 4.0 में केन्द्र सरकार ने मेट्रो सर्विस (Metro Srvices) को दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है। केंद्र सरकार ने विभिन्न मेट्रो कंपनियों के साथ बैठक की है। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन कंपनियों के साथ बैठक की और उनसे संचालन को लेकर सुझाव लिए हैं। मंत्रालय आज (बुधवार) दोपहर तीन बजे तक मेट्रो संचालन के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगा।

मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो रेल संचालन के बाद कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं, जो भी व्यक्ति दिशा-निर्देश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई के रूप में जुर्माना लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी आज चर्चा की जाएगी। जिसके बाद SOP को अंतिम रूप दिया जाएगा।

नियमों का सख्ती से होगा पालन

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि एक बार मेट्रो रेल का संचालन शुरू होने के बाद मास्क पहनना और सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। मेट्रो यात्रियों को कोविड-19 उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। 

देश में 17 मेट्रो निगम
अधिकारियों ने बताया कि देश में 17 मेट्रो निगम हैं। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाने के बाद अधिकारी स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने दिशा-निर्देश जारी कर सकते हैं।