परीक्षण के दौरान फटा देसी हॉवित्जर तोप का बैरल, 3 सैन्य विशेषज्ञ घायल
अलग-अलग कंपनियों की हॉवित्जर तोप का इन दिनों चल रहा है परीक्षण
राजस्थान में जैसलमेर जिले के (Pokaran Field Firing Range) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में रोमवार को परीक्षण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सेना के तीन लोग घायल हो गए। दरअसल परीक्षण के दौरान एक देसी तोप का बैरल फट गया।
हादसे में घायल हुए तीन लोगों (Pokaran Field Firing Range) का फायरिंग रेंज के अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है। अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि कौन सी कंपनी की तोप का बैरल फटने से यह हादसा हुआ। इसको लेकर जांच की जा रही है।
सैन्य सूत्रों का कहना है कि इन दिनों पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में देश में ही निर्मित दो कंपनियों की 155 एमएम हॉवित्जर तोप का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण निजी कंपनी सहित डीआरडीओ व सैन्य विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है। परीक्षण के दौरान तोप से गोला दागते ही यह वहीं पर फट गया। इससे बैरल फट गई और इसके पास में खड़े तीन विशेषज्ञ घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पोकरण की इस रेंज में सेना अपने नए हथियारों का परीक्षण व युद्धाभ्यास करती रहती है। इन परीक्षणों के दौरान कई बार हादसे हो जाते है। पूर्व में अमेरिका से खरीदी गई एम 777 का भी परीक्षण के दौरान एक बार बैरल फट गया था। बाद में यह माना गया कि इसमें काम में लिए गए गोलों की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि कई बार गोलों की गुणवत्ता तय मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण बैरल में दबाव बढ़ने के साथ गोला इसके अंदर ही फट जाता है। इस कारण ऐसे हादसे होते है। फिलहाल सैन्य विशेषज्ञ इस बात की जांच करने में जुटे है कि बैरल फटने के ताजा मामले में किस स्तर पर चूक हुई है