Dengue Malaria : Corona के साथ डेंगू- मलेरिया का कहर,  जानिए इन राज्यों का हालत

अस्पतालों में मरीजों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ रही है। तो आइए जानते है कि यूपी-हरियाणा सहित अन्य राज्यों में डेंगू-मलेरिया और वायरल जैसी बीमारियों का ताजा अपडेट क्या है

Dengue Malaria : Corona के साथ डेंगू- मलेरिया का कहर,  जानिए इन राज्यों का हालत


 पहले ही कोरोना की मार झेल रहे लोगों को इस वक्त डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर जैसी बीमारियों ने जकड़ लिया है। देश के कई राज्यों  में इन बीमारियों के चपेट में आकर लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में डेंगू-मलेरिया लगातार अपने पैर पसार रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ रही है। तो आइए जानते है कि यूपी-हरियाणा सहित अन्य राज्यों में डेंगू-मलेरिया और वायरल जैसी बीमारियों का ताजा अपडेट क्या है।

उत्तर प्रदेश में इस वक्त डेंगू ने अपने डंक से लोगों को परेशान किया हुआ है। आलम यह है कि इस दौरान कई लोगों की जान भी गई है। डेंगू ही नहीं मलेरिया और वायरल फीवर ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। स्थिति दिनों-दिन बिगड़ती ही जा रही हैं। गुरुवार को मैनपुरी में वायरल फीवर से दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 23 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं।

इसके अलावा हमीरपुर में वायरल और डेंगू का प्रकोप बरकरार है। रोजाना कोई न कोई डेंगू से संक्रमित पाया जा रहा है। इसके साथ ही वायरल फीवर के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। बढ़ते मरीज के कारण जिला अस्पताल का पुरुष वार्ड भी भर गया है। जिसके कारण बरामदे में बेड डालकर मरीजों को लिटाने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को जिला अस्पताल में पांच लोगों की एलाइजा जांच हुई है। जिसमें दो लोग डेंगू संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 180 में 150 लोग वायरल से पीड़ित पाए गए हैं।