किसान आंदोलन के खिलाफ ग्रामीणों का सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन, हाईवे खाली करने की मांग

सिंघु बॉर्डर पर आस-पास के कुछ गांव वाले इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करने की मांग रखी. इस दौरान ग्रामीणों ने 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' के नारे लगाए. जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है.

किसान आंदोलन के खिलाफ ग्रामीणों का सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन,  हाईवे खाली करने की मांग


दिल्ली में हिंसा रैली पर अब दिल्ली ने ताबड़तोड़ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। तेजी से चल रही कार्रवाई में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिंसा करने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं सीमा के पास गांव वालों ने आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया और हाइवे खाली करने की मांग की। आपको बता दें कि हिंसा के बाद अब किसानों पर अभी के लिए ब्रेक लग गया है।


गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर आस-पास के कुछ गांव वाले इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने सिंघु बॉर्डर को खाली करने की मांग रखी. इस दौरान ग्रामीणों ने 'सिंघु बॉर्डर खाली करो' के नारे लगाए. जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट हो गया है. आंदोलन स्थल (सिंघु बॉर्डर) पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.


लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गांव वालों में नाराजगी दिखी. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि तुरंत हाइवे खाली किया जाए. किसान आंदोलन के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में हिंदू सेना संगठन और स्थानीय नागरिक थे, जो तिरंगे के साथ आए थे.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लाल किले में तिरंगे का अपमान किया गया, जो हम लोग नहीं सहेंगे. हम अभी तक यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद कर रहे थे, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जो घटना हुई उससे वो काफी नाराज हैं. 


आसपास के गांवों के किसानों का आरोप था कि हाईवे बंद होने के कारण वह अपनी सब्जी लेकर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं जिससे उनका नुकसान हो रहा है।  जब गावंवालों की ओर से यहां पर प्रदर्शन किया गया, तो किसान प्रदर्शनकारियों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी. किसानों की ओर से जय जवान-जय किसान के नारे लगाए गए गए. एक वक्त ऐसा मौका भी आय़ा, जब नारेबाजी करने वाले दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही स्थानीय प्रदर्शनकारी लौट गए. 


इससे पहले आज ही दिल्ली पुलिस दोपहर को गाजीपुर बॉर्डर पहुंची थी, यहां पर पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस थमाया है। ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस कई नेताओं को लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। इस बारे में राकेश टिकैत का कहना है कि वो जल्द ही पुलिस को नोटिस का जवाब देंगे।