मुंबई में कंगना के दफ्तर को तोड़ने के बाद शिमला में प्रियंका गांधी के घर तोड़ने की उठी मांग, जानिए क्या है मामला
बीएमसी ने मंगलवार को अवैध निर्माण का नोटिस भेजा था। इसके बाद बुधवार की सुबह बीएमसी की टीम कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके दफ्तर पहुंच गई और वहां तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच जोरदार टक्कर जारी है। ये मामले ने अब पूरी तरह राजनीतिक रूप ले लिया है। मुंबई में बीएमसी ने कंगना के दफ्तर के एक हिस्से को तोड़ दिया है। बीएमसी ने मंगलवार को अवैध निर्माण का नोटिस भेजा था। इसके बाद बुधवार की सुबह बीएमसी की टीम कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके दफ्तर पहुंच गई और वहां तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस में तोड़फोड़ के विरोध में टि्वटर पर लोगों ने हिमाचल के शिमला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के घर को गिराने की मांग कर डाली है। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि शिमला में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का घर भी अवैध है, इसे भी तोड़ दिया जाए।
इस पोस्ट पर यूजर ने सीएम जयराम ठाकुर को भी टैग किया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शिमला में प्रियंका गांधी ने शानदार घर बनाया है, लेकिन मुझे नहीं मालूम उन्हें यहां जमीन कैसे मिली है। वहीं, एक महिला यूजर ने लिखा,“हिमाचल सरकार को भी शिमला में प्रियंका गांधी के घर को तोड़ देना चाहिए।”
वहीं, सीएम ने शिमला में प्रियंका गांधी के आवास पर कार्रवाई करने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रियंका के आवास को तोड़ने जैसी कोई बात नहीं है।
सीएम ने कहा कि कंगना हिमाचल की बेटी है और उनके मुंबई कार्यालय को तोड़ा गया, तो स्वभाविक रूप से इसका रिएक्शन तो हिमाचल में होना ही था। अब पूरे देश में भी हो रहा है। इस दौरान लोगों ने कहा कि प्रियंका गांधी का घर तोड़ें, इससे मैं सहमत नहीं हूं।
This is @priyankagandhi 's house in #HimachalPradesh ! Most say it's illegally constructed. I request @jairamthakurbjp to get it investigated and demolish it as soon as possible if found illegal. #EyeForEye #KanganaRanaut @KanganaTeam @ianuragthakur @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/hmiW2pGtTd
— Manu (@manusome9) September 9, 2020