Delhi Metro में सफर करना नहीं होगा आसान, बीच में 5 घंटे का होगा ब्रेक, इन स्टेशनों में नहीं रुकेगी मेट्रो

Delhi Metro में सफर करना नहीं होगा आसान, बीच में 5 घंटे का होगा ब्रेक, इन स्टेशनों में नहीं रुकेगी मेट्रो

पांच महीने से थमी मेट्रो सेवा सोमवार से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है। लोगों को जहां एक ओर कड़ी सुरक्षा जांच के बीच गुजरना पड़ेगा, वहीं स्मार्ट कार्ड होने पर ही वे सफर कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक सर्विस दिन में दो शिफ्ट में चलेगी। इसे तीन फेज में शुरू किया जाएगा। बीच में 5 घंटे का ब्रेक होगा, इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा। जिस स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा, वहां मेट्रो नहीं रुकेगी।

यात्रा केवल स्मार्ट कार्ड के जरिए होगी, टोकन के जरिए नहीं। स्मार्ट कार्ड के लिए भी पेमेंट कैशलेस होगा या फिर ऑनलाइन। इसके लिए कैश की सुविधा नहीं होगी। कोरोना की वजह से मेट्रो सर्विस मार्च से ही बंद है। गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए 7 सितंबर से फेज्ड मैनर में मेट्रो शुरू करने की छूट का ऐलान किया था।

मंगलवार को शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मेट्रो कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर्स से चर्चा की थी। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर में मेट्रो नहीं चलाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के मुताबिक, मुंबई लेन-1 और महा मेट्रो को अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है। इस पर बाद में फैसला होगा।

यहां जानिए नई गाइडलाइन

- शुरुआत में मेट्रो स्टेशन के कुछ ही गेट खुले रहेंगे। एक गेट से एंट्री होगी तो दूसरे से एग्जिट।
- केवल स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे। कैशलेस ट्रांजेक्शन होगा। इसके लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अनुमति होगी।
- यात्रियों को फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना होगा।
- कंटेनमेंट जोन में आने वाले मेट्रो स्टेशन फिलहाल बंद ही रहेंगे।
- यात्री स्टेशन पर भुगतान कर मास्क प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए स्टेशन और ट्रेन के अंदर मार्किंग करना होगी।
- यात्रियों को कम से कम सामान के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है।
- एसिंप्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री पॉइंट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद यात्रा की अनुमति होगी।
- सिंप्टोमैटिक लोगों को पास कोविड केयर सेंटर या अस्पताल जाने की सलाह दी जाएगी। आरोग्य सेतू ऐप को यूज के लिए भी प्रोत्साहित करना होगा।