Lockdown में कई और छूट देने को तैयार दिल्ली सरकार, ये चीजें रहेंगे फिर भी बंद
ऐसे में शनिवार को छूट को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार एलान कर सकती है
आगामी 14 जून यानी सोमवार को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बीच दिल्ली में अब अनलॉक-3 की तैयारी तेज हो गई है। इससे पहले 31 मई से अनलॉक-1 और 7 जून से अनलॉक 2 शुरू हुआ था। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में अनलॉक-3 के तहत मिलने वाली राहत के फैसलों पर मुहर लगाई जा सकती है। ऐसे में शनिवार को छूट को लेकर दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार एलान कर सकती है। इसके साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू हो सकता है। होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का निर्णय टल सकता है। बता दें कि मामलों और मौतों की संख्या में मई के मुकाबले खासी गिरावट आई है। फिर भी दिल्ली सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती। इसलिए धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है।
जानिए क्या क्या रहेंगे बंद
साप्ताहिक बाजार
जिम
रेस्तरां
सिनेमा हॉल
सलून
स्पा
बार
शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर
पार्क
गार्डन
सार्वजनिक स्थलों पर शादियां
बता दें कि दिल्ली में अनलॉक 2 के तहत दुकानों को ऑड-इवेन के आधार पर खोलने की अनुमति मिल गई है। हालांकि, दुकानदारी सभी दुकानों को खोलने की मांग लगातार कर रहे हैं, लेकिन इसकी अनुमति मिलना मुश्किल है।