स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में सभी तरह के स्कूल खोले जाएं और सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाने चाहिए

स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोले जा सकता है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बताया जा रहा है कि कमेटी की ओर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की सिफारिश की है। कमेटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में सभी तरह के स्कूल खोले जाएं और सबसे पहले बड़ी क्लासों के स्कूल खोले जाने चाहिए। कमेटी की इस रिपोर्ट को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समक्ष रखा जाएगा, जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक कमेटी की ये हैं प्रमुख सिफारिश

 सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएं
 चरणबद्ध तरीके से स्कूल को खोला जाए
 सबसे पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए खोले जाएं स्कूल।

कमेटी की ओर से सिफारिश की गई है कि देश की राजधानी दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी कक्षाओं के स्कूल खोले जाने चाहिए। इस कड़ी में दिल्ली में सबसे पहले बड़ी कक्षाओं के स्कूल खोले जाएं। इसके बाद मध्य और सबसे आखिर में प्राथमिक कक्षाओं को खोले जाए, जिसमें कक्षा 1 से 5 शामिल हों।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही दिल्ली में स्कूलों को खोलने को लेकर डीडीएमए (DDMA) की बैठक में कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया था। कमेटी द्वारा दी गई सलाह के मुताबिक, स्कूलों के लिए एसओपी बनाना, एसओपी का पालन करने और लागू करने के लिए स्कूलों की तैयारी पर सुझाव देना शामिल था।