Corona काल के बीच अच्छी खबर, किसान ने 20 मजूदरों के लिए भेजा फ्लाइट का टिकट
एक बार फिर किसान पप्पन सिंह गलहोत के द्वारा खानपुर के श्रीपुरगाहर के 20 मजदूरों को वापस दिल्ली आने के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई जहाज का टिकट भेजा है
नई दिल्ली. कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक दिल्ली के बख्तावरपुर इलाके के तिग्गीपुर के किसान पप्पन सिंह गलहोत ने 10 मजदूर को हवाई जहाज से उनके घर भेजा था। एक बार फिर किसान पप्पन सिंह गलहोत के द्वारा खानपुर के श्रीपुरगाहर के 20 मजदूरों को वापस दिल्ली आने के लिए इकोनॉमी क्लास का हवाई जहाज का टिकट भेजा है। बता दें कि इनमें से कई मजदूर समस्तीपुर के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से पटना लाने के लिए भी किसान ने गाड़ी की व्यवस्था कर दी है।
बता दें कि 27 अगस्त को समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के रहने वाले 20 मजदूर पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। ये सभी मजदूर मशरूम की खेती के लिए वापस दिल्ली लौट रहे हैं।
गौरतलब है कि समस्तीपुर के खानपुर प्रखंड के श्रीपुरगाहर के ये सभी मजदूर कई साल से किसान पप्पन सिंह हलहौत के द्वारा मसरूम की खेती में सहयोग करते है। यहां से दिल्ली जा रहे मजदूरों ने कहा कि उनके मालिक के द्वारा हर वक्त उनका सहयोग किया जाता रहा है। इस कोरोना काल में जब सभी दिल्ली से वापस लौट कर आए तो इस बुरे दौर में भी वक्त वक्त पर सहयोग किए हैं. इसलिए उनका भी कर्तव्य है कि अपने मालिक का सहयोग करें।