Cold Weather: शीतलहरी से कांपेगी दिल्ली, अगले 72 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

बागेश्वर के मैदानी क्षेत्रों में सुबह इतना ज्यादा कोहरा हो रहा है, मानो बर्फ पड़ रही है, शीतलहर ने यहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है

Cold Weather: शीतलहरी से कांपेगी दिल्ली, अगले 72 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बागेश्वर के मैदानी क्षेत्रों में सुबह इतना ज्यादा कोहरा हो रहा है, मानो बर्फ पड़ रही है, शीतलहर ने यहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं, अगले 72 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक दिल्ली में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। साथ ही घने कोहरे की भी संभावना जताई है।

उत्तर भारत के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं कश्मीर में सोमवार से कड़ाके की सर्दी की 40 दिन की अवधि ‘चिल्लईकलां’ शुरू हो गया है। आपको बता दें कि कश्मीर ममें कड़ाके की ठंड के 3 चरण होते हैं जिसका पहला फेज शुरू हो गया है। इसे जन्नत की सर्दी का सितम यानी हाड़ कंपाने वाली ठंड को मापने का मीटर कह सकते हैं।

घाटी में 21 दिसंबर से 31 जनवरी तक यानी 40 दिन की अवधि को सर्दी के मौसम का सबसे ठंडा समय माना जाता है क्योंकि यहां इस दौरान तापमान में काफी गिरावट आती है, जल स्रोत जम जाते हैं और घाटी में तापमान जमाव बिंदू (शून्य) से भी नीचे होने की वजह से पानी आपूर्ति में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पारंपरिक रूप से 21 दिसंबर से लेकर मार्च के आखिरी हफ्ते तक के अंतराल को ही असल सर्दी का सीजन माना जाता है।