DCvsRR: दिल्ली ने राजस्थान रॉयल को 46 रनों से हराया, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

मध्यमक्रम में शेमरान हेटमायर की तूफानी 45 रनों की पारी और स्लॉग ओवर्स में हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के बीच हुई 32 रनों की पार्टनरशिप

DCvsRR: दिल्ली ने राजस्थान रॉयल को 46 रनों से हराया, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी

IPL 13 के 23वे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी Delhi की टीम ने 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा कियाI दिल्ली की शुरूआत आज अच्छी नहीं रही। ओपनर शिखर धवन महज 5 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। जबकि रिषभ पंत भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। लेकिन मध्यमक्रम में शेमरान हेटमायर की तूफानी 45 रनों की पारी और स्लॉग ओवर्स में हर्षल पटेल और अक्षर पटेल के बीच हुई 32 रनों की पार्टनरशिप के कारण DC को संतोषजनक स्कोर तक पहुंच सका। राजस्थान रॉयल ने अच्छी गेंदबाजी के दम पर delhi को 184 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया, लेकिन बल्लेबाजी में फिसल गयी।


185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई। Rajasthan Royals के लिए अंतिम ओवर्स में राहुल तेवतिया ने 38 रनों की अच्छी पारी खेली। नहीं तो राजस्थान को और भी बुरी हार का सामना करना पड़ता। आज के मैच में राजस्थान टीम की हालत बेहद खराब रही, राजस्थान की टीम को पुरे मैच में उभरने का मोका ही नही मिला। 


आज  हेटमायर ने delhi के लिए शानदार पारी तो खेली साथ में फील्डिंग के दौरान तीन शानदार कैच पकड़कर राजस्थान रॉयल के तीन बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन वापस लौटा दिया। हेटमायर के हाथों में फंसे खिलाड़ियों में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और श्रेयस गोपाल शामिल रहे। हेटमायर की फील्डिंग का ही दम रहा कि दिल्ली ने राजस्थान को आसानी से हरा दिया।