दिल्ली की महिला ने UK के PM को लिखा E-mail, कहा- कर लूंगी आत्महत्या, पुलिस पहुंची घर तो रह गई हैरान

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ई-मेल भेजकर चेतावनी दी

दिल्ली की महिला ने UK के PM को लिखा E-mail, कहा- कर लूंगी आत्महत्या, पुलिस पहुंची घर तो रह गई हैरान

नई दिल्ली. दिल्ली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक मानसिक रूप से परेशान एक महिला ने यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ई-मेल भेजकर चेतावनी दी कि दो घंटे में उसे आर्थिक मदद नहीं मिली तो वह खुदकुशी कर लेगी। यह मामला अमन विहार इलाके का है।

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से इसकी सूचना तत्काल विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को मिली। आनन-फानन में दिल्ली पुलिस महिला का पता लगाकर उसके घर पहुंची और उसे खुदकुशी करने से बचाया। रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त पीके मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली कि एक महिला ने ई-मेल भेजकर यूके के प्रधानमंत्री से मदद मांगी है और आत्महत्या की धमकी दी।

एसीपी की देखरेख में टीम गठित कर महिला की तलाश शुरू की गई। रात करीब एक बजे सघन तलाशी अभियान चलाकर सेक्टर-21रोहिणी में पुलिस महिला के घर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया।

दमकलकर्मी दरवाजा तोड़ ही रहे थे तो महिला बाहर आई। वह बेहद डरी हुई लग रही थी। पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां बदबू थी। शायद वर्षों से कमरे की सफाई नहीं हुई थी। आसपास काफी गंदगी थी और 16 से 18 बिल्लियां उसके आसपास घूम रही थीं।