Delhi School Reopning: दिल्ली में 18 जनवरी से खुलेंगे 10वीं, 12वीं के स्कूल, सरकार ने सशर्त दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल खोलने की इजाजत दी है.
दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी किया है जिसके मुताबिक, सरकारी और प्राइवेट स्कूल केवल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इस दौरान कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है जिनका जिक्र सर्कुलर में किया गया है।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल खोलने की इजाजत दी है. लेकिन अभिभावकों की सहमति के बाद से छात्रों को स्कूल बुलाया जा सकता है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों पर यह फैसला लागू होगा। यानि 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए दिल्ली के अधिकतर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।
दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 13, 2021
स्कूल कैंपस में कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे/स्टाफ को आने की इजाजत नहीं होगी. एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य होगी। स्कूल के एंट्रेस, क्लासरूम, लैब्स और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम अनिवार्य है.
कोरोना वायरस को देखते हुए पिछले साल मार्च से दिल्ली में स्कूल बंद हैं, 19 मार्च 2020 को दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था और तब से लेकर अबतक दिल्ली में कोई भी स्कूल नहीं खुला है। हालांकि 10वीं और 12वीं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है और इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने अब 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की अधिसूचना में कहा गया है कि पहली मार्च से 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेस्मेंट की अनुमती होगी। मुख्य अध्यापक को प्रैक्टिकल, पढ़ाई, और प्रोजेक्ट वैगरह के लिए नए सिरे से टाइम टेबल तैयार करना होगा। ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए जितना सिलेबस कवर हुआ है उसका रीविजन किया जाएगा। 20 मार्च से लेकर 15 अप्रैल के बीच 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं ली जा सकेंगी, पहली अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच 10वीं कक्षा के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं करवाई जा सकेंगी