Coronavirus को लेकर दिल्ली पुलिस की तैयारी तेजी, एसएन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर की बैठक
इस मौके पर उन्होंने कोरोना पीड़ितों को हर तरह की सेवाएं प्रदान करने की बात कही
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव (सीपी) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को पुलिस के जिले व थाने के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कोरोना पीड़ितों को हर तरह की सेवाएं प्रदान करने की बात कही। साथ ही कोविड -19 संक्रमण से खुद को बचाने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए जानकारी दी।
सीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी ऐसी व्यवस्था करें जिससे लोगों को जल्द राहत मिल सके। अधिकारी अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए मानवीय दृष्टिकोण के साथ शिकायतकर्ताओं को सुनें। वहीं, उनकी शिकायतों को जल्द से जल्द निबटाने पर जोर दें।
On 05.09.2020, Sh. S N Shrivastava, CP Delhi held Crime and Covid-19 Review meeting through video conferencing.He also briefed around 2500 personnel of PCR & Communications to follow guidelines to protect themselves from Covid-19 infection while extending services to the victims pic.twitter.com/kYzGCkYVx4
— #DilKiPolice Delhi Police (@DelhiPolice) September 6, 2020