दिल्लीवालों को मिली बड़ी सौगात, सरकार करवाएगी घर के पास तक पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट मुहैया

द‍िल्‍ली सरकार करीब तीन साल से इस योजना को परवान चढ़ाने की कोश‍िश में जुटी हुई है

दिल्लीवालों को मिली बड़ी सौगात, सरकार करवाएगी घर के पास तक पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट मुहैया

द‍िल्‍ली में लोगों को घर के पास तक पब्‍ल‍िक ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने की योजना पर केजरीवाल सरकार ने तेजी से काम करने की तैयारी की है। द‍िल्‍ली सरकार करीब तीन साल से इस योजना को परवान चढ़ाने की कोश‍िश में जुटी हुई है।


दरअसल लास्‍टमाइल कनेक्‍टि‍व‍िटी योजना के तहत ही सरकार इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल को जोर शोर से बढ़ावा दे रही है। ई र‍िक्‍शा, ई ऑटो, ई बसें और कलस्‍टर स्‍कीम के तहत ई-बसों की खरीद भी योजना का ही बड़ा ह‍िस्‍सा हैं। मेट्ऱो फीडर बसों को भी योजना के साथ ही जोड़कर देखा जा रहा है।


इस बीच देखा जाए तो केजरीवाल सरकार की योजना है कि लोगों को उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर किसी न किसी तरह की पब्ल‍िक ट्रांसपोर्ट सुव‍िधा मुहैया करवाई जाए। इसको लेकर लगातार बैठकों को दौर चल रहा है। कई लेवल पर चल रही इन बैठकों की लगातार मॉन‍िटर‍िंग का काम स्‍वयं ट्रांसपोर्ट म‍िन‍िस्‍टर कैलाश गहलोत कर रहे हैं। उन्‍होंने अफसरों को यह भी न‍िर्देश द‍िए हैं क‍ि वह इस योजना को जल्‍द से जल्‍द अमल में लाकर आम पब्‍ल‍िक को इस सु‍व‍िधा का लाभ पहुंचाएं।