दिल्ली कैपिटल्स पहली बार पहुंची फाइनल में, आज फिर 'गब्बर' का बल्ला गरजा
दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। दिल्ली की टीम अब खिताबी मुकाबले में 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।
आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 13 का दूसरा क्वालीफायर खेला गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मार्कस स्टोइनिस के आलराउंडर प्रदर्शन 38 रन और 3 विकेट, रबाडा के 4 विकेट और शिखर धवन के धुंआधार 78 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स पहली बार IPL-13 के फाइनल में पहुंच गया है। दिल्ली ने रविवार को दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। दिल्ली की टीम अब खिताबी मुकाबले में 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दिल्ली के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में महज 172 रन ही बना सकी।
मार्कस स्टोइनिस के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे धवन ने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए 50 गेंद में 78 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। 86 के स्कोर पर स्टोइनिस के आउट होने के बाद धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ पारी को आगे बढ़या लेकिन अय्यर 20 गेंद पर 21 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। लेकिन गब्बर पर इसका भी असर नहीं पड़ा और टिककर बल्लेबाजी करते रहे। अय्यर के बाद हेटमायर ने उनका साथ दिया और दोनों ने तेजी से स्कोर को 150 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर संदीप शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
हैदराबाद की शुरूआत बेहद खराब रही। कप्तान डेविड वाॅर्नर दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रबाडा की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद प्रियम गर्ग और मनीष पांडे ने संभलकर खेलते हुए हैदराबाद की पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मार्कस स्टोयनिस ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन लौटा दिया। प्रियम गर्ग 17 और मनीष पांडे 21 रन ही बना सके। होल्डर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 12वें ओवर में अक्षर पटेल का शिकार बन गए। उन्होंने छक्का जमाने की फिराक में डीप मिडविकेट पर शिवम दुबे को कैच थमा दिया। उन्होंने 12 गेंदों मे 11 रन बनाए। उनका विकेट 90 के कुल स्कोर पर गिरा।
केन विलियम्सन ने 45 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया। अब्दुल समद के साथ मिलकर विलियम्सन ने 57 रनों की साझेदारी की, जिससे हैदराबाद एक बार फिर होड़ में वापस आ गया। 17वें ओवर में स्टोइनिस ने विलियम्सन को आउट किया। इसके बाद भी समद और राशिद खान ने तेज गति से रन बनाना जारी रखा। लेकिन मैच के 19वें ओवर में रबाडा ने समद, राशिद खान और श्रीवत्स गोस्वामी को आउट कर हैदराबाद की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।