DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के किंग्स को 5 विकेट से हराया, शिखर और अक्षर रहे मैच के हीरो

धवन के शानदार शतक के बाद अक्षर पटेल के तीन छक्कों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 5 विकेट से मात दे दी।

DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई के किंग्स को 5 विकेट से हराया, शिखर और अक्षर रहे मैच के हीरो

IPL 13 के 34वे मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम का पहला विकेट पहले ओवर में ही गिर गया था,सैम करन बिना कोई रन बनाए तुषार देशपांडे को अपना विकेट दे बैठे। उस समय टीम का खाता भी खुल तक नहीं पाया था। लेकिन इसके बाद फाफ डूप्लेसिस का साथ देने मैदान पर उतरे शेन वाटसन। वाटसन और डूप्लेसिस दोनों ने मिलकर CSK के लिए दूसरे विकेट के लिए 67 बॉल पर 87 रन की मजबूत साझेदारी निभाई। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। CSK के लिए डूप्लेसिस ने 58, वाटसन ने 36 रन बनाए। वही अंतिम ओवर  में रविंद्र जडेजा ने अपनी आतिशी पारी खेली और सिर्फ 13 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 33 रनों की और वही अंबाती रायडू ने 25 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। 

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया, शिखर धवन ने 58 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिससे delhi ने 19.5 ओवर में ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लियाI  आखिरी ओवर में शिखर धवन के शानदार शतक के बाद अक्षर पटेल के तीन छक्कों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने CSK को 5 विकेट से मात दे दी। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 गेंदों में 17 रनों की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि CSK मैच जीत लेगा लेकिन तभी अक्षर पटेल ने धमाका कर दिया। अक्षर ने आखिरी ओवर में 3 छक्के मारकर सीएसके से जीत छीन ली।


अंतिम 11 गेंदों का रोमांच


18.1 – सैम करन के ओवर की पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी बड़ा शाॅट मारने के चक्कर में आउट।
18.2 – दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। दिल्ली को जीत के लिए अब 10 गेंदों में 21 रन की जरूरत।
18.3 – तीसरी गेंद वाइड, दिल्ली को एक अतिरिक्त रन।
18.3 – चैथी गेंद पर धवन ने बाउंड्री मारने की कोशिश की। लेकिन सिर्फ 1 रन।
18.4 – अक्षर पटेल पांचवी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही ले पाए।
18.5 – शिखर धवन को आउट दिया लेकिन डीआरएस का फायदा। शिखर अभी भी क्रीज पर मौजूद।
18.6 – धवन ने एक रन लिया। शिखर ने टी20 का अपना पहला शतक पूरा किया

19.1 – 6 गेंदों पर जीत के लिए 17 रनों की जरूरत। जडेजा की पहली गेंद वाइड।
19.1 – दूसरी गेंद पर 1 रन बना।
19.2 – तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने मारा शानदार छक्का।
19.3 – जडेजा की इस गेंद पर अक्षर पटेल ने लगातार दूसरा छक्का मारा।
19.4 – पटेल ने जडेजा की इस दूसरी गेंद पर 2 रन बनाए।
19.5 – अक्षर पटेल ने ओवर का तीसरा छक्का मार कर दिल्ली को जिताया मैच।