चीन और पाकिस्तान पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ, कहा- हमने दिखा दिया भारत कमजोर नहीं है
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकाडमी में कंबाइन ग्रेजुएशन परेड का जायजा लिया। इस मौके पर रक्षा मंत्री चीन और पाकिस्तान पर जमकर बरसे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के डुंडीगल में एयर फोर्स अकाडमी में कंबाइन ग्रेजुएशन परेड का जायजा लिया। इस मौके पर रक्षा मंत्री चीन और पाकिस्तान पर जमकर बरसे। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान पर एक साथ निशाना साधा है. उन्होंने लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प पर कहा कि कोरोना काल में चीन का यह रवैया उस देश की नीयत को दिखाता है. लेकिन हमने भी दिखा दिया कि हमारा भारत कोई कमजोर भारत नहीं है.
दोनो देशों के बीच Military और Diplomatic channels के ज़रिए बातचीत हो रही है। मैं फिर से कहना चाहूँगा कि हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं: RM
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 19, 2020
भारत-पाकिस्तान के बीच लाख कोशिशों के बाद भी गतिरोध नहीं कम हो पाता है। पाकिस्तान आए दिन नापक साजिशे रचता रहता है, हालांकि भारतीय सेना की मुस्तैदी से उसकी सभी मंसूबे फेल होते जा रहे है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दोनों देशों पर निशाना साधा है और कहा है कि हमारा भारत कमजोर नहीं है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बोले राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ना सिर्फ अपनी सीमाओं के अंदर आतंकवाद का मुकाबला कर रही है बल्कि हम सीमा पार जाकर भी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया को भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों को दर्शाता है। भारत द्वारा लिए गए एक्शन की तारीफ और समर्थन कई बड़े देशों ने भी की है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी विवाद का हल शांतिपूर्ण और बातचीत के जरिए निकालने में यकीन रखते हैं दोनों के बीच सैन्य और कूटनीतिक के तौर पर बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं फिर कहना चाहूंगा कि हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। लेकिन देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए एक प्रॉक्सी वार लड़ रहा है।
शांति चाहते हैं लेकिन...
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि 'हम संघर्ष नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. मगर देश के स्वाभिमान पर किसी भी तरह की चोट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम किसी भी स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'