Covid-19: कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा, पिछले 24 घंटे में 9 मौत
इसका बड़ा उदाहरण यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है.
दिल्ली में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है और कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर रोज तेजी के साथ बढ़ने लगा है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि अब ओमिक्रॉन वेरिएंट कम्युनिटी स्प्रेड कर चुका है. इसका बड़ा उदाहरण यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है.
साथ ही मौतों का आंकड़ा भी तेजी के साथ बढ़ने की संभावना जताई गई है. कल मंगलवार को जहां 3 मरीजों की जान गई थी आज बुधवार यह आंकड़ा 9 पहुंच गया है. इस बाबत दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर जानकारी दी है. और ओमिक्रॉन के खतरे पर चिंता भी जताई है.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार की ओर से अभी अधिकृत रूप से हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं की गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जहां आज 10 हजार कोरोना संक्रमित मरीज आने का अनुमान जता रहे हैं. वहीं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने अधिकृत ट्वीटर हैंडल पर आज बुधवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत होने की जानकारी शेयर की है.
इससे अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना अपने अपने पुराने रिकॉर्डों को तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसके बाद लोगों को इससे बचाव के लिए और एहतियातन कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है. वहीं कोरोना बचाव के लिए लागू सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य बन गया है.
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ IAS अधिकारी अंकुर गर्ग ने ट्वीटर पर आंकड़ों को शेयर करते हुए बताया है कि दिल्ली में सितंबर माह में कुल 5 मौत हुईं थीं. उसी तरह से अक्टूबर माह में 4, नवंबर में 7 और दिसंबर, 2021 में 9 मरीजों की जान गई थी. लेकिन इसके बाद इस साल जनवरी माह में यह पहली बार है जब एक दिन में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान चली गई है.