कोरोना से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के 9 लोग पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से एक दूल्हे की मौत के बाद हड़कंप मच गया है, जबकि उसकी दुल्हन समेत परिवार के नौ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना से हुई दूल्हे की मौत, दुल्हन समेत परिवार के 9 लोग पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमण से एक दूल्हे की मौत के बाद हड़कंप मच गया है, जबकि उसकी दुल्हन समेत परिवार के नौ सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारियों के पेंच कसते रहते हैं.
मामला थाना एका क्षेत्र के नगला सवंती का है, जहां एक परिवार ने अपने बेटे की शादी 25 नवंबर को बड़े धूमधाम के साथ की थी. लेकिन किसी को क्या मालूम था कि इस खुशी को कोरोना का ग्रहण लग चुका है. देखते ही देखते पूरे परिवार में कोहराम मच गया, जब उनको पता चला कि जिस लड़के की शादी कर सभी खुशी मना रहे थे उसकी कोरोना के चलते मौत हो गई.

इसके बाद जब परिवार के बाकी सदस्यों की जांच हुई तो दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के लक्षण होने के बाद भी परिवारजन इस बीमारी के प्रति गंभीर नहीं रहे. इसी लापरवाही के चलते परिवार में खुशी का माहौल गम में बदल गया.

9 लोग आए कोरोना पॉजिटिव

इस मामले में कोविड प्रभारी डॉ मनोज कटारा ने बताया कि योगेंद्र सलभ रामपाल की शादी 25 नवंबर को हुई थी. 3 तारीख को तबीयत खराब होने पर उन्होंने इलाज लिया. इसके बाद 4 तारीख को उनकी मौत की सूचना के बाद परिवार के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें 9 लोग पॉजिटिव पाए गए.