बंगला साहिब गुरुद्वारा में खुला दवाखाना, यहां मिलेगी देश की सबसे सस्ती दवाइयां

इस दवाखाना में जरूरतमंद लोगों को फैक्ट्री की कीमतों पर ही दवाइयां बेची जाएंगी जो काफी हद तक सस्ती होगीं

देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के बीच दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने एक नेक काम शुरू किया है। कमेटी ने शनिवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब में बाला प्रीतम दवाखाना का शुभारंभ किया है। इस दवाखाना में जरूरतमंद लोगों को फैक्ट्री की कीमतों पर ही दवाइयां बेची जाएंगी जो काफी हद तक सस्ती होगीं। यहां देश की सबसे सस्ती दवाई मिलेगी। डीएसजीएमसी के प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा ने मुताबिक, आने वाले दिनों में कमीटी इस तरह की और भी दुकाने दिल्ली में खोलने की प्लानिंग कर रही हैं।


जानकारी के मुताबिक दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने शनिवार को बाला प्रीतम दवाखाने की शुरुआत की है। यहां मिलने वाली दवाइयां एमआरपी से सस्ती होंगी क्योंकि इन्हें फैक्ट्री की कीमतों पर बेचा जाएगा और इसका खर्च डीएसजीएमसी द्वारा उठाया जाएगा।

मनिंदर सिरसा ने कहा कि दवाइयों को एमआरपी से कम कीमतों पर बेचा जाएगा। दिल्ली के अन्य कोनों में भी इस तरह की और दुकानें खोली जाएंगी। यहां तक कि कुछ दवाइयों को 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर भी बेचा जाएगा और इन दवाखानों में हर तरह की दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। जिस रेट में दवाइयां खरीदी जा रही है, उसी रेट में दवाइयां बेची जाएगी। यहां हर तरह की दवाइयां उपलब्ध होगी।