DRUGS: बॉलीवुड गैंग के खिलाफ NCB का बडा एक्शन प्लान, भेजा जायेगा समन

ड्रग्स एंगल में अगले हफ्ते तक एनसीबी ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर को समन भेज सकती है

DRUGS: बॉलीवुड गैंग के खिलाफ  NCB का बडा एक्शन प्लान, भेजा जायेगा समन

Drugs Connection: केस में रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।  सुशांत  की मौत के बाद बॉलीवुड सितारे बुरी तरह से मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। सुशांत मामले में ड्रग्स का एंगल  आने के बाद बॉलीवुड गैंग  का काला सच सबके सामने आ चुका है। कल  एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की। इस दौरान एनसीबी को बॉलीवुड ड्रग केस में कई अहम सुराग मिले है। NCB ने सबके स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिए हे .दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर की जांच के बाद एनसीबी के डायरेक्टर जनरल अशोक जैन भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से बातचीत की। और बताया अब इनके बयानों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही अपने दिल में हजारों राज लेकर इस दुनिया से जा चुके हैं लेकिन इस केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बीते दिन साढ़े पांच घंटे चली पूछताछ में दीपिका से सुशांत सिंह या फिर रिया से जुड़ा कोई भी सवाल नहीं पूछा गया है। एनसीबी का सारा फोकस दीपिका की करिश्मा संग उस चैट पर था जिसमें वे ड्रग्स को लेकर बात कर रही थी और दीपिका ने चैट्स को लेकर बड़ा कबूलनामा किया। और उन्होंने माना है कि जिस चैट में ड्रग्स की बात हो रही है, वे भी उसका एक हिस्सा हैं।


 सबसे चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण तीन बार रोयी थी। एक्ट्रेस की आंखों में आंसू आ गए। इसके बाद एनसीबी अफसरों ने उन्हें इमोशनल कार्ड ना खेलने की नसीहत दी। और बकायदा हाथ जोड़कर एनसीबी अफसरों ने दीपिका पादुकोण को रोने के बजाय सच बताने के लिए कहा। उन्होंने कहा वो जाँच में सपोर्ट करे और सारी बाते सच सच बताये.


आपको बता दें कि ड्रग्स एंगल में अगले हफ्ते तक एनसीबी ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर को समन भेज सकती है। जिसके बाद इन दोनों सितारों से भी बॉलीवुड ड्रग केस के बारे में पूछताछ होगी। एनसीबी जानना चाहती है कि किस वजह से ऋतिक रोशन को साल 2017 में लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। इसके अलावा एनसीबी ऋतिक रोशन की मेडिकल रिपोर्ट्स को भी खंगालने वाली है। इसके अलावा एनसीबी के डायरेक्टर जनरल अशोक जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण जौहर ड्रग पार्टी के सिलसिले में बात करते हुए बताया कि जल्द ही इस मामले की भी जांच शुरू की जाएगी।

 बॉलीवु़ड से ड्र्ग्स कंपनी  का सफाया होना बेहद जरूरी है और ऐसा लग भी रहा है कि एनसीबी ने इस बार कमर कस ली हें. NCB बॉलीवुड में ड्रग्स की गंदगी को साफ करने निकली है एसा लगता हे इस बार बॉलीवुड में ड्रग्स की  गटर जेसी गंदगी को   पूरी तरह से साफ करने की NCB ने ठान ली हे.