दुश्मन की छुट्टी कर देगा भारत भारत का 'संत', दूर से ही दुश्मन के टैंक को कर देगा खत्म
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच इस ट्रायल की अहमियत और बढ़ जाती है
दुश्मनों को चुनौती देने के लिए भारत ने 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी से ही मार गिराने में सक्षम एक नई एयर-लॉन्च मिसाइल डेवलप कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह महत्वपूर्ण ट्रायल दो महीने के भीतर किया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच इस ट्रायल की अहमियत और बढ़ जाती है।
अंग्रेजी अखबार द हिन्दुस्तान टाइम्स के अनुसार एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि 'स्वदेशी मिसाइल स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक मिसाइल SANT- संत) से उम्मीद है कि वह भारतीय वायु सेना के MI -35 अटैक हेलीकॉप्टर्स को एक बेहतर दूरी से दुश्मन के टैंक को नष्ट करने की क्षमता दे सकेगी।'
Mi-35 पर मौजूदा रूसी Shturm मिसाइल 5 किमी की रेंज में टैंकों को निशाना बना सकती है। इस गनशिप में अलग-अलग कैलिबर के रॉकेट, 500 किलोग्राम के बम, 12.7 एमएम की बंदूकें और 23 एमएम की तोप शामिल हैं। SANT को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है। दिसंबर में इसे पहली बार Mi-35 हेलिकॉप्टर से लॉन्च किया जाएगा। इसे भारतीय हथियारों की दुनिया में एक मील का पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर एक दूसरे अधिकारी ने कहा कि 'Mi-35 से मिसाइल के पहले ट्रायल के लिए तैयारियां की जा रही हैं। एयर लॉन्च्ड टेस्ट्स कई बार किए जाएंगे जिसके बाद अगले साल मिसाइल औपचारिक रूप से सेना में शामिल होने के लिए तैयार हो जाएगा।' कहा कि - मिसाइल लॉन्च के बाद और उसके पहले लॉक ऑन स्थिति में रहेगी। लॉक-ऑन का मतलब है कि लक्ष्य का पता चला है और मिसाइल टार्गेट की पोजीशन की चेंज होने की स्थिति में भी अपना निशाना बना सकेगा।