DELHI: Corona Vaccine लगने के बाद 52 लोगों में दिखे Side Effect, डोज के बाद एलर्जी की शिकायत
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का कुछ लोगों पर साइड इफेक्ट (Side Effect) भी देखने को मिला. दिल्ली में वैक्सीन लगने के बाद 52 लोगों की तबीयत खराब होने की खबर आई. इसमें एक की हालत गंभीर बताई गई.
दिल्ली समेत पूरे देश में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccine) के अभियान की शुररूआत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन एक लाख 65 हजार 714 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का कुछ लोगों पर साइड इफेक्ट (Side Effect) भी देखने को मिला. दिल्ली में वैक्सीन लगने के बाद 52 लोगों की तबीयत खराब होने की खबर आई. इसमें एक की हालत गंभीर बताई गई.
दिल्ली के 11 में से सिर्फ दो ही जिले ऐसे हैं जहां एक भी वैक्सीन साइड इफेक्ट का मामला नहीं आया है. उत्तर पूर्वी और शाहदरा जिले में साइड इफेक्ट का कोई भी मामला सामने नहीं आया, जबकि बाकी सभी 9 जिले में वैक्सीन से तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आए हैं.
52 people exhibit adverse events after receiving COVID vaccine in Delhi
— ANI Digital (@ani_digital) January 16, 2021
Read @ANI Story |https://t.co/u4JVu8tzbd pic.twitter.com/6limtIVbf7
एक एम्स अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण प्राप्त करने के बाद एम्स सुरक्षा गार्ड ने एलर्जी की कुछ शिकायत सामने आये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुछ जगहों पर 50 वर्ष से अधिक या विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीका नहीं दिया गया। डायबिटीज व ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी टीका नहीं लगाया गया।
पहले दिन सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज (Vaccine) दी गई. लेकिन कुछ जगहों पर वैक्सीन लगने में बाद मामूली परेशानी की शिकायतें भी आईं हैं. इनमें से दो स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज लेने के कुछ घंटे बाद एलर्जी की शिकायत हुई. कुछ को घबराहट हुई. वहीं एक कर्मचारी को AEFI सेंटर भेजने की नौबत तक आ गई. सरकार ने हर टीका बूथ के पास एक एईएफआई सेंटर बनाया है जहां टीका लगने के बाद साइड इफेक्ट्स दिखने पर इलाज की सुविधा मिल रही है.
इन राज्यों में भी साइड इफेक्ट के केस
पश्चिम बंगाल में भी कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यहां करीब 15,707 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई. वहीं AEFI (Adverse Event Following Immunization) के 14 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें एक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. हालांकि हालत अभी स्थिर है. साइड इफेक्ट के बाद इन्हें एनआरएस मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.