लखनऊ : ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर DCP ने बड़ी कार्रवाई, दारोगा समेत 4 को किया सस्पेंड
राजधानी लखनऊ में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ DCP ने बड़ी कार्रवाई की है.
राजधानी लखनऊ में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ DCP ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोप है कि इन तीनों ने एक सड़क हादसे के बाद बिना किसी कार्रवाई के ट्रक चालक को छोड़ दिया था. इसी के चलते DCP ख्याति गर्ग ने तीनों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही सख्त दिखाते हुए दूसरे को एक सबक दिया है. DCP ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ की डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि एक फरवरी को चिनहट तिराहे पर दरोगा सुनील कुमार, आरक्षी गोरखनाथ, सतीश कुमार वर्मा और अरविंद सिंह ड्यूटीनिभा रहे थे. इस दौरान कार सवार एक युवक की ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद कार चालक ने चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मामले से अवगत करवाया. खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची गई.
इन्हें किया गया सस्पेंड
इसके बाद चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कार्रवाई के ट्रक चालक को छोड़ दिया। डीसीपी ने बताया कि वाहन स्वामी की शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए गए. जांच में सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए. लिहाजा तत्काल प्रभाव से दरोगा सुनील, आरक्षी गोरखनाथ, सतीश कुमार वर्मा और अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया गया है.