DC vs RCB IPL 2020: Delhi ने RCB को 59 रनों से हराया, DC के सामने विराट की टीम का निकला दम

बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 196 रन बनाए। दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए।

DC vs RCB IPL 2020: Delhi ने RCB को 59  रनों से हराया, DC के सामने विराट की टीम का निकला दम

IPL 13 के 19वे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी  करने उतरी Delhi की टीम ने  196 रनों का स्कोर खड़ा किया  टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट पर 196 रन बनाए। दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए। यह आईपीएल में उनकी तीसरी फिफ्टी है। इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी 37 रन की पारी खेली। delhi ने शुरुआत से ही शानदार पारी खेली,और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करके RCB का दम निकाल दियाI


197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम आज कुछ खास नही कर पायी, RCB की तरफ से सिर्फ विराट ने 43 रन बनाये बाकि सभी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा, विराट की टीम 137 रन ही बना सकी I Kagiso Rabada की घातक गेंदबाजी के आगे राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के बल्लेबाजों का दम निकल गया। अकेले Kagiso Rabada ने RCB की पूरी टीम को तहस-नहस कर दिया। रबाडा ने अपने 4 ओवर्स में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इन विकेटों में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है। जिन्होंने 43 रन बनाए। Kagiso Rabada के अलावा एनरिच नोर्त्जे और अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। नोर्त्जे ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं पटेल के खाते में 18 रन देकर 2 विकेट आए।, वही रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की। दोनों के 8 ओवरों में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 44 रन ही बना पाई। विराट की टीम IPL में उभर नही पा रही है, एसा लग रहा है जेसे तो RCB की टीम पर ग्रहण लगा हो I