West Bengal Election : इस क्रिकेटर ने थमा TMC का हाथ, कहा- दीदी को अकेला नहीं छोड़ सकता
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हुगली में रैली है। इस रैली के जरिए मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में अपनी सियासी पारी का आगाज करेंगे
पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में नए चेहरों और सेलिब्रेटीज को शामिल करने की होड़ मची है। इस बीच क्रिकेटर मनोज तिवारी आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हुगली में रैली है। इस रैली के जरिए मनोज तिवारी तृणमूल कांग्रेस में अपनी सियासी पारी का आगाज करेंगे। मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे कठिन पिच पर तृणमूल कांग्रेस के लिए बैटिंग करनी है।'
टीएमसी जॉइन करने को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें दीदी से ही राजनीति में आने की प्रेरणा मिली है. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं नाम का नहीं काम का नेता बनना चाहता हूं। ममता बनर्जी ने मुझ पर भरोसा जताया है।मैं दीदी को अकेला नहीं छोड़ सकता।'