Coronavirus Vaccine को लेकर बड़ा बदलाव, कोविशील्ड टीका लगाने की नीति में बदलाव नहीं

पहला डोज लगने के 12 हफ्ते बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. कोवैक्सिन पर भी तय नियम लागू होता

Coronavirus Vaccine को लेकर बड़ा बदलाव, कोविशील्ड टीका लगाने की नीति में बदलाव नहीं

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज़ वाली नीति जारी रहेगी और इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविशील्ड की तय खुराकों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। पहला डोज लगने के 12 हफ्ते बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. कोवैक्सिन पर भी तय नियम लागू होता।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविशील्ड की एक डोज पर पर किसी तरह का कंफ्यूज़न नहीं है। भारत में कोविशील्ड के दो डोज़ हैं.  इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं है वही कोवैक्सिन के भी दो डोज़ हैं। मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की मिक्सिंग पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, ये साइंस का सब्जेक्ट है, अगर कोई बदलाव किया जाएगा तो मीडिया को बताया जाएगा।

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना की तीसरी वेव को लेकर राज्य सरकारें तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में अबतक जो भी कोरोना पॉजिटिव के मामले आये हैं वो असिम्प्टोमैटिक हैं और गंभीर मामले कम है। पॉल ने कहा कि अगर वायरस वेरिएंट करता है तो बच्चों पर खतरा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पूरी तैयारी है. लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव बच्चो में बुखार, खांसी, जुकाम, निमोनिया जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वहीं रामदेव/IMD के बीच विवाद के सवाल पर डॉ. वीके पॉल ने किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।