Covid-19 Update: एक दिन में मिले 92 हजार से अधिक केस

कोरोना संक्रमण के 92 हजार 605 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 1133 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई.

Covid-19 Update: एक दिन में मिले 92 हजार से अधिक केस

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हर ​दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 90 हजार को पार कर जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना संक्रमण के 92 हजार 605 नए मामले सामने आए जबकि इसी दौरान 1133 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 54, 00,619 हो गई है. शुक्रवार की बात करें तो देश में 93 हजार 337 नए मामले सामने आए थे जबकि 1247 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ जरूर रही है लेकिन इससे कहीं ज्यादा लोग ठीक भी हो रहे हैं अभी कोरोना के 10 लाख 10 हजार 824 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 86 हजार 752 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 43 लाख 3 हजार 43 लोग रिकवर हो चुके हैं.


आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,06,806 कोरोना जांच की गई है. इसके साथ ही अभी तक 6,36,61,060 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.