देश के लिए गर्व की बात, सबसे गरीब देश पहुंची भारत में उत्‍पादित कोवैक्‍स वैक्‍सीन, दुनिया में हुई PM मोदी की वाहवाही

 ये हमारे देश के लिए एकगर्व की बात है कि जिस वैक्‍सीन को घाना भेजा गया है उसका उत्पादन भारत के सीरम इन्स्टीट्यूट में किया गया है

देश के लिए गर्व की बात, सबसे गरीब देश पहुंची भारत में उत्‍पादित कोवैक्‍स वैक्‍सीन, दुनिया में हुई PM मोदी की वाहवाही

संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में कोवैक्स योजना के तहत घाना दुनिया का पहला देश बना है जिसको वैक्‍सीन पहुंचाई गई है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की तरफ से इस वैक्‍सीन की करीब 6 लाख खुराकों को वहां तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। इस वैक्‍सीन को ऑक्सफॉर्ड और ऐस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने इसको एतिहासिक बताया है।  ये हमारे देश के लिए एकगर्व की बात है कि जिस वैक्‍सीन को घाना भेजा गया है उसका उत्पादन भारत के सीरम इन्स्टीट्यूट में किया गया है। पहली बार ये वैक्‍सीन यूएन की योजना के तहत किसी अन्‍य देश को भेजी गई है। डब्‍ल्‍यूएच का कहना है कि जल्‍द ही इसकी आपूर्ति आइवरी कोस्‍ट को की जाएगी। इस वैक्‍सीन को उन देशों को मुहैया करवाया जाएगा जिन्‍होंने इकसे वितरण के लिये अनिवार्य शर्तों को पूरा किया है। वैक्‍सीन के घाना पहुंचने की पुष्टि होने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस इसका स्‍वागत किया है।

भारत की इस भूमिका के लिए विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। डबल्यूएचओ प्रमुख ने टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दूसरे देशों को भेजे जा रहे कोरोना वैक्सीन के मदद के लिए शुक्रिया भी कहा है। डबल्यूएचओ प्रमुख ने कहा है कि भारत की वजह से 60 देशों में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो पाया है। इसलिए दुनियाभर के अन्य देशों को भारत से सीखना चाहिए। डबल्यूएचओ के प्रमुख ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया है।

140 देशों को पहुंचाएगा वैक्सीन

बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन दुनिया के करीब 140 देशों को इस योजना के तहत वैक्‍सीन पहुंचाएगा। इसके लिए संगठन काफी समय से तैयारी कर रहा था। संगठन ने कुछ समय पहले ही कहा था कि वैकसीन की सप्‍लाई सीमित है, लिहाजा इसको प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना होगा।

वैक्सीन लेने के बाद बरतनी होगी एहतियात

 इसके साथ ही संगठन ने ये भी साफ किया था वैक्सीन लेने के बाद भी सभी को पहले की ही तरह एहतियात बरतनी जरूरी हागी। आपको बता दें कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन उन देशों को ये वैक्‍सीन मुहैया करवाएगा जो या तो बेहद गरीब हैं और वो जो इस महामारी से अकेले नहीं लड़ पाएंगे। डब्‍ल्‍यूएचओ की तरफ से कहा गया है कि इस पहल का मकसद जरूरतमंद देशों को कोरोना की वैक्‍सीन सही तरह से वितरित करना है।