Live Update : देश को मिली डबलडेकर मालगाड़ी की सौगात, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

Live Update : देश को मिली डबलडेकर मालगाड़ी की सौगात, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (WDFC) के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित कर दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि इस ट्रेन  की कुल लंबाई 1.5 किलोमीटर है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर से देश का विकास होगा. इससे खेती और व्यापार को बढ़ाना काफी आसान हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा भारत पर ​विश्व का भरोसा बढ़ रहा है। ऐसे समय में विश्व की उत्तम चीजों की बराबरी करनी ही होगी।

इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन से चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को गुरुवार को रवाना किया जाएगा। यह फिर से आर्थिक गतिविधियों को लाभान्वित करेगा और कई नागरिकों के लिए समृद्धि सुनिश्चित करेगा।