चीन के इस शहर में coronavirus का फिर बढ़ा कहर, सीधी उड़ानें की गई रद्द
शेनझेन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन से बीजिंग के लिए सीधी उड़ानें कम से कम 1 जुलाई तक निलंबित कर दी गई हैं
चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन के एक और शहर में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके बाद प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। शेनझेन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन से बीजिंग के लिए सीधी उड़ानें कम से कम 1 जुलाई तक निलंबित कर दी गई हैं। चीन का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत ग्वांगडोंग एक COVID-19 प्रकोप से जूझ रहा है जहां 21 मई से 21 जून के बीच कोरोना संक्रमण के 170 स्थानीय मामलों की पुष्टि हुई है। 22 जून को यहां कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया है। चीन में सामने आए इन 170 मामलों में से आठ शेनझेन में दर्ज किए गए है जबकि शेष 146 कोरोना मामले प्रांतीय राजधानी ग्वांगझाओ में दर्ज किए गए। हालांकि, बुधवार तक यहां से सीधी उड़ानें उपलब्ध रहीं।
शेनझेन के एक सरकारी अधिकारी ने पहचान जाहिर करने से इनकार करने की शर्त पर बताया और दो एयरलाइन प्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि शेनझेन से राजधानी बीजिंग के लिए उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। हालांकि, अन्य जगहों के लिए उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इससे पहले फोशान शहर में हवाई अड्डा जो गुआंगज़ौ की सीमा में है और पिछले महीने यहां 12 मामले देखे गए। इसके बाद घोषणा की गई कि यहां महामारी के कारण 7 जुलाई तक सभी उड़ानों को निलंबित किया जा रहा है।