Coronavirus का इन देशो में बरपा कहर, WHO ने दी चेतावनी, जानिए क्या है हाल

WHO का कहना है कि जल्‍द से जल्‍द अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर इस समस्‍या से बचा भी जा सकता है

Coronavirus का इन देशो में बरपा कहर, WHO ने दी चेतावनी, जानिए क्या है हाल

डेल्‍टा वायरस के मामले हर रोज बढ़ रहे हैं। इसके बढ़ते मामलों के मद्देनजर विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन लगातार पूरी दुनिया को इसके प्रति आगाह कर रहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक अब तक दुनिया के 98 देशों में ये पहुंच चुका है। इन देशों ने इसके मामले सामने आने की पुष्टि की है। WHO का कहना है कि जल्‍द से जल्‍द अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर इस समस्‍या से बचा भी जा सकता है। संगठन की तरफ से ये भी कहा गया है कि डेल्‍टा वैरिएंट के अधिकतर मामले वहां पर सामने आ रहे हैं जहां पर वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है।

रविवार को इसके प्रति दुनिया को सचेत करते हुए संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉक घेबरेसस ने कहा था कि दुनिया ऐसे खतरनाक दौर से गुजर रही है जहां डेल्टा जैसे वैरिएंट विकसित हो रहे हैं और अपना रूप भी बदल रहे हैं। उनके मुताबिक वैक्‍सीनेशन में पिछड़ने वाले देशों में इसकी बदौलत एक बार फिर हालात खराब होते दिखाई दे रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि डेल्टा वैरिएंट कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह से कई देशों में लोगों के बीच तनाव का माहौल बन रहा है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी दी है कि कई देशों में डेल्‍टा वैरिएंट महामारी की तीसरी लहर का बड़ा कारण बन सकता है।