Coronavirus Update : तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर, 48 लाख पहुंचा आंकड़ा, जानिए अपने राज्य का हाल
रविवार को 93 हजार 215 मरीज बढ़े। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 48 लाख 45 हजार 3 हो गई है
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में तेजी ये ये महामारी फैल रही है। रविवार को 93 हजार 215 मरीज बढ़े। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 48 लाख 45 हजार 3 हो गई है।
मध्यप्रदेश
राज्य में रविवार को पहली बार 2281 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को राज्य में संक्रमण दर 10.4% हो गई। एक सितंबर को यह 7.3% थी। इधर, भोपाल में रविवार को 234 नए संक्रमित मिले हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है।
राजस्थान
राज्य में पहली बार रविवार को 1700 से अधिक नए केस मिले। रविवार को 1703 नए संक्रमित पाए गए, जबकि 15 रोगियों की मौत हो गई। मृतकों में जोधपुर के 3, जयपुर, बीकानेर, अजमेर के 2-2, बाड़मेर, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर और उदयपुर का एक-एक रोगी शामिल है।
बिहार
राज्य में रविवार को एक लाख 10 हजार लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई। यहां अब तक 48 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 3.2% पर पहुंच गया है।
महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को संक्रमण के 22 हजार 543 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 11 हजार 549 लोगों को पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है। इसके अलावा 416 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।प्रदेश में अब तक कुल 52 लाख 53 हजार 676 सैंपल्स की जांच की गई है।
उत्तरप्रदेश
राज्य में रविवार को 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,239 नए मामले सामने आए। एक्टिव केस की संख्या अब 68 हजार को पार कर गई है। यूपी में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 4,429 हो गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 12 हजार 36 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।