Coronavirus Update : कोरोना वायरस के आंकड़े 81 लाख के पार, 1 लाख 21 हजार 641 की मौत, जानिए आपके राज्य का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 268 नए केस सामने आए हैं, जबकि 551 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है

Coronavirus Update : कोरोना वायरस के आंकड़े 81 लाख के पार, 1 लाख 21 हजार 641 की मौत, जानिए आपके राज्य का हाल

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगाताार बढ़ रही है। कोरोना के नए केस में थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन पिछले 24 घंटों में आए नए केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 81 लाख को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 268 नए केस सामने आए हैं, जबकि 551 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 81,37,119 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 74 लाख 32 हजार 829 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 5 लाख 82 हजार 649 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 21 हजार 641 हो गई है। 

जानिए आपके राज्यों का हाल

- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,190 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 16,72,411 हो गई है।

- झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही। राज्य में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101287 हो गई है।

- बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,084 हो गई है।

- तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 38 लोगों की मौत हो गई तथा महामारी के 2,608 नए मामले सामने आए।