Coronavirus Update : एक बार फिर चढ़ा महामारी का ग्राफ, 24 घंटे में आए 2.11 लाख केस, 3847 की हुई मौत
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस तरह से राज्यों ने पाबंदी लगाई है, उसके बाद कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है
पिछले कई दिनों से नीचे जा रहे कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर उछाल देखने को मिली है। कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिस तरह से राज्यों ने पाबंदी लगाई है, उसके बाद कोरोना के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के बढ़े आंकड़े एक बार फिर खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 11 हजार 298 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3847 मरीजों ने इस दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 57 हजार 38 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 24 लाख 19 हजार 907 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 46 लाख 33 हजार 951 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 15 हजार 235 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 24,752 नए केस मिले जबकि 23,065 लोग ठीक होकर अपने घर गए। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम हो रही हो लेकिन मृतकों की संख्या अभी भी परेशानी का सबब बनी हुई है। देश में अब तक 992 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 56.50 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 52.41 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 91,341 लोगों की मौत हो चुकी है। 3.15 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।