Coronavirus Update : देश में 24 घंटों में 2.08 लाख कोरोना केस, 4157 मरीजों की हुई मौत, जानिए आपके राज्य का हाल  

मंगलवार को 2 लाख 95 हजार 955 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, 4157 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है

Coronavirus Update : देश में 24 घंटों में 2.08 लाख कोरोना केस, 4157 मरीजों की हुई मौत, जानिए आपके राज्य का हाल   

देश में कोरोना वायरस के मामलों में 24 घंटे के अंदर फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 8 हजार 921 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए। इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था। मंगलवार को 2 लाख 95 हजार 955 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, 4157 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 पार कर गए हैं। इनमें 24 लाख 90 हजार 876 एक्टिव केस हैं. अब तक देश में 2 करोड़ 43 लाख 50 हजार 816 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार कर गया है। अब तक 3  लाख 11 हजार 388 लोग जान गंवा चुके हैं।

जानिए आपके राज्य का हाल

महाराष्ट्र: यहां मंगलवार को 24,136 लोग संक्रमित पाए गए. 36,176 लोग ठीक हुए और 601 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 56.26 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 52.18 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 90,349 लोगों की मौत हो गई. 3.14 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

उत्तर प्रदेश: यहां मंगलवार को 3,957 लोग संक्रमित पाए गए. 10,441 लोग ठीक हुए और 163 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 16.77 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 15.88 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,519 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 69,828 मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को 1,568 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 4,251 लोग ठीक हुए और 156 की मौत हो गई। अब तक 14.19 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 13.74 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 23,565 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 21,739 का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़: यहां मंगलवार को 3,506 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 7,443 लोग ठीक हुए और 77 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 9.56 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.87 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12,723 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश: राज्य में मंगलवार को 2,422 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 7,373 लोग ठीक हुए और 68 की मौत हो गई। अब तक 7.69 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.13 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 7,686 लोगों की मौत हो चुकी है. 48,634 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।