Coronavirus Update : कोरोना केस में आई मामूली कमी, 24 घंटे में मिले 3.48 लाख कोरोना मरीज, 4200 लोगों की मौत

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,40,938 पहुंच गई है

Coronavirus Update : कोरोना केस में आई मामूली कमी, 24 घंटे में मिले 3.48 लाख कोरोना मरीज, 4200 लोगों की मौत

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में मामूली कमी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल  3,48,421 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,33,40,938 पहुंच गई है। इस दौरान 4,250 लोगों की मौत हो गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 2,33,40,938 पहुंच गई है। इनमें से 37,04,099 एक्टिव केस हैं जबकि 1,93,82,642 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।


पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 4,205 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,54,197 पहुंच गई है। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी तक  17,52,35,991  लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 11 मई  तक कुल 30,75,83,991   सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि सिर्फ 11 मई को 19,83,804  सैंपल की टेस्टिंग हुई है। केरल में संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है। राज्य में 16 मई तक के लिए लाॉकडाउन लागू है।